भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून धरना प्रदर्शन करने को मजबूर

0
109

हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के लक्सर में गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय लक्सर पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अधिकार पत्र भेज कर मांग की की एक सप्ताह में गन्ना मूल्य लागत को ध्यान में रखते हुए 450 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया जाए अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान संघ मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा किसी अप्रिय घटना के लिए शासन प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा आज प्रातः 11:00 बजे भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राज सिंह वर्मा एवं जिला मंत्री डॉ आजाद सिंह के नेतृत्व में गन्ना समिति लक्सर में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय लक्सर पहुंचे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुशल पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा बच्चन सिंह गोरख सिंह रणविजय महिपाल सिंह और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे अधिकार पत्र में कहा गया की चीनी मिल चलते 70 दिन बीत गए किंतु गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया लागत को ध्यान में रखते हुए 450 गन्ना मूल्य घोषित किया जाए साथ ही इकबालपुर चीनी मिल का वर्ष 2018 और 19 गन्ना सीजन का 108 करोड़ चीनी मिल पर बकाया है ब्याज सहित शीघ्र भुगतान किया जाए उत्तर प्रदेश की तरह बिजली के नलकूपों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराया जाए और घरेलू बिजली के लिए सर चार्ज 100% माफ किया जाए इस मौके पर जमकर नारेबाजी की गई देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे भारत माता की जय भगवान बलराम की जय हर किसान हमारा नेता है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है किसान किसान भाई-भाई राजनीति की पाटों खाई जो हमसे टकराएगा हम में ही मिल जायेगा अधिकार पत्र की प्रति लिपि देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर के श्रीमान जिला अधिकारियों को गन्ना आयुक्त काशीपुर को और गन्ना मंत्री काशीपुर उत्तराखंड को प्रेषित की गई उप जिलाधिकारी लक्सर ने किसानों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।