बसपा प्रत्याशी हसीन खान टांडा उज्जैन, जाटव बस्ती, ढकिया गुलाबों और फंसियापुर में धुंआधार प्रचार

0
33

काशीपुर। बसपा मेयर प्रत्याशी हसीन खान ने कहा है कि निगम क्षेत्र में संपत्ति कर का सरलीकरण करने के साथ ही ड्रेनेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। खासकर मलिन बस्तियों के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना लागू की जाएगी।

बसपा प्रत्याशी हसीन खान टांडा उज्जैन, जाटव बस्ती, ढकिया गुलाबों और फंसियापुर में धुंआधार प्रचार करने के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मुद्दों पर बात करने की बजाय वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है। गरीब के रोजगार और उसकी समस्याओं को अनदेखी की जा रही है। सांप्रदायिक ताकतों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी हसीन खान अच्छे अंतर से जीतेंगे।

बसपा नेता अशरफ सिद्दीकी ने जिओ टैंगिक कर गरीबों पर कई गुना टैक्स लागू करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। बसपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर एमए राहुल ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की बस्तियों में बसपा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

बसपा नेता अख्तर अली माहिगीर ने बसपा प्रत्याशी हसीन की जीत का दावा किया। वहां बसपा प्रदेश सचिव विनोद गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, राम सिंह, एजाज अंसारी, जावेद खान, मेहराज खान, मुख्तार खान, बसी खान, असलम सैफी, कृष्ण कुमार, करन भारती आदि थे।