समाज के एक बुद्धिजीवी धड़ का समर्थन संदीप की सफलता की कुंजी
काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल पेशे से एक एडवोकेट हैं और बकीलो के एक बहुत बड़े परिवार से अपना नाता रखते हैं जिसमें कहीं ना कहीं प्रत्येक एडवोकेट से बहुत सारे क्लाइंट भी जुड़े हैं इस बार वकीलों के द्वारा पूर्ण समर्थन संदीप सहगल को दिया गया है इस बार के मेयर चुनाव में इसका फायदा संदीप सहगल को मिलने वाला है आम आदमी से जुड़े संदीप सहगल का व्यवहार कुशल होना उनकी सफलता को आसान करेगा। काशीपुर की जनता अब बदलाव के मूड में है और कहीं ना कहीं इसका भी विशेष फायदा संदीप सहगल को मिलेगा।