हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के विकासखंड बहादराबाद की एक आवश्यक बैठक जिला प्रचारक प्रमुख बलदेव सिंह की आवाज पर टाटवाला वे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विकासखंड बहादराबाद के विकासखंड अध्यक्ष सरदार श्रवण सिंह और संचालन विकासखंड बहादराबाद के मंत्री जगदीश सिंह ने किया इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मा चेतराम नायक और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ललित कुमार जयपाल सिंह विकी कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग 11 और 12 जनवरी 2025 वृंदावन में मथुरा उत्तर प्रदेश होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने चार और 5 फरवरी 2025 जिला हरिद्वार के अभ्यास वर्ग वो सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें जिला कार्यकारणी के अलावा विकासखंड ओके सभी पदाधिकारी आपेक्षिक रहनी साथ ही 16 मार्च 2025 दिन रविवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विकासखंड बहादराबाद का अभ्यास वर्ग टाटवाला में स्थित गुरुद्वारा करने का निर्णय लिया इसमें विकासखंड में सभी ग्राम समितियों के अध्यक्ष मंत्री विकासखंड की संपूर्ण कार्य समिति विकासखंड में जिला और प्रांत की निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता अपेक्षित रहेंगे और सभी अपने साथ डायरी पेन लेकर समय से पहुंच गई इसे पूर्व 26 जनवरी 2025 को भारत माता पूजन झाझा हमारी ग्राम समिति उन सभी स्थानों पर भारत माता पूजन करा कर महिला और पुरुषों की अलग-अलग संख्या लिखकर लानी है इस मोके पर भारतीय किसान संघ को मजबूत करने ग्राम समिति की मासिक बैठक करने और नये गांव जनसंपर्क कर मैं लोगों को किसान सब की जानकारी देना उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास करना होगा जिस कारण भारतीय किसान संघ का विस्तार होगा।