संदीप सहगल का चुनावी आगाज 

0
46

संदीप सहगल का चुनावी आगाज

काशीपुर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संदीप सहगल के द्वारा तहसील में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काशीपुर बार एसोसियन पदाधिकारियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया मंच का संचालन नरेश खुराना नीशू के द्वारा किया गया अपने संबोधन में उमेश जोशी के द्वारा सभी वकीलों की ओर से आश्वासन दिया गया।

संदीप सहगल के द्वारा डूबता काशीपुर तैरता काशीपुर को बचाने की एक विशेष मुहिम विकास का मुद्दा बनाया गया नगर निगम में दाखिल खारिज के नाम पर दो परसेंट शुल्क लिए जाने को समाप्त कराने का वादा किया गया। गंदे की से पटा चारों तरफ काशीपुर स्वच्छ काशीपुर कैसे बने इस बात को संदीप सहगल के पास एक विशेष योजना के तहत मेट्रो सिटी में जिस प्रकार से सफाई व्यवस्था बनाई जाती है उसको लागू करने का आश्वासन दिया गया।