काशीपुर से दोनों संत तीर्थ श्री प्रयागराज जी कुंभ में जायेंगे

0
42

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड की प्राचीन नगरी काशीपुर की प्राचीन तपोभूमि श्रीगंगेबाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम श्री गंगे बाबा रोड पर श्री१००८ श्रीमान श्री महन्त श्री ब्रह्म ऋषि जी महाराज उदासीन २० दिसम्बर २०२४ शुक्रवार को दोपहर बारह बजे पधारे हैं। उनके साथ श्री श्री महन्त लखन दास जी महाराज।श्रीगंगेबाबा आश्रम।आते हैं। काशीपुर से दोनों संत तीर्थ श्री प्रयागराज जी कुंभ में जायेंगे।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध चैती मैला मैदान में स्थित मां बाल सुन्दरी मन्दिर के मुख्य पंडा श्री विकास अग्निहोत्री जी तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के मुख्य संरक्षक पंडित वेद प्रकाश विधार्थी भैया जी महाराज जी के दर्शन करने गए।इस अवसर पर महाराज जी ने दोनों को आर्शीवाद दिया।