
हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
काशीपुर। आज 21 दिसंबर 2024 हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी , गिरीताल काशीपुर में परम पूजनीय भोले जी महाराज एवं करुणा मई माता मंगला जी के आशीर्वाद तथा आप सभी के सहयोग से हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ो नेत्र रोगियों को दवाइयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए गए।
हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के प्रतिनिधि विवेक भंडारी के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद एवं नाखूने की शिकायत पाई जाएगी ‘उनका अनुभवी डाक्टर द्वारा हंस अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके लिए 22 दिसंबर 2024 को हंस फाउंडेशन की बस श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर पर प्रातः 8:00 बजे आएगी और उससे जिन लोगों के ऑपरेशन के लिए सतपुली कोर्टद्वार के लिए रवाना किए जाएंगे अस्पताल को जाने आने एवं खाने रहने की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।