भारतीय किसान संघ उत्तराखंड की बैठक 

0
98

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड की बैठक

हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड सेवा निकेतन उत्तरांचल स्थान परिषद अलकनंदा जोगीवाला देहरादून राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दिनेश कुलकर्णी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कुशल पाल सिंह की अध्यक्षता और प्रांत महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह के संचालन में संपन्न हुई सभी जिलों की 3 वार्षिक सदस्यता स्थाई और तदर्थ जिला विकासखंड और ग्राम समिति पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही जिला विकासखंड और ग्राम समिति को सक्रिय करने के लिए फरवरी माह में जिला अभ्यास वर्ग सुनिश्चित किए गए जिसमें 1 फरवरी 2025 को उधम सिंह नगर का जिला अभ्यास वर्ग होगा किसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा को जिला प्रभारी बनाया गया जो 31 जनवरी 2025 की शाम तक रुद्रपुर पहुंचेंगे 5 फरवरी 2025 को हरिद्वार जनपद का जिला अभ्यास वर्ग होगा इसमें प्रदेश कार्यालय मंत्री सिंह जी 4 फरवरी के शाम को हरिद्वार अभ्यास वर्ग स्थल पर पहुंचेंगे जो हरिद्वार जिले के प्रभारी बनाए गए हैं 10 फरवरी देहरादून जिले का अभ्यास वर्ग होगा 9 फरवरी की शाम को जिला प्रभारी और प्रदेश महामंत्री कुंवरपाल सिंह देहरादून के अभ्यास वर्ग स्थल पर पहुंचेंगे रूद्र प्रयाग जनपद के लिए प्रदेश मंत्री मा चेतराम नायक जी को प्रभारी बनाया गया है वहां का अभ्यास वर्ग अखिल भारतीय सम्मेलन 21 और 22 तथा 23 फरवरी 2025 दांतीवाड़ा पालनपुर गुजरात सम्मेलन के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिला प्रभारी के अलावा संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सभी जनपदों में अभ्यास वर्ग के दौरान प्रवास करेंगे और कार्यकर्ताओं के मन में आत्मविश्वास को मजबूत करेंगे प्रदेश अध्यक्ष कुशल पाल सिंह को उत्तरकाशी और टिहरी का प्रभारी बनाया गया है प्रदेश मंत्री बहन ममता राणा चमोली के प्रभारी होगी प्रदेश प्रचार प्रमुख नितिन शाही नैनीताल के प्रभारी होंगे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल सिंह नेगी बागेश्वर जनपद के प्रभारी होंगे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत मिश्रा चंपावत के प्रभारी होंगे प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश नौटियाल जी अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी होंगे जल्दी ही सभी जिले के प्रभारी अपने-अपने जिलों के जिला बैठक करेंगे और जहां अभी जिलों का गठन नहीं हो पाया उन जिलों में जिला संयोजक और सह जिला संयोजक 31 जनवरी 2025 तक घोषित किए जाएंगे 21 और 22 तथा 23 फरवरी 2025 दांतीवाड़ा पालनपुर गुजरात सम्मेलन में प्रदेश की 21 लोगों की संपूर्ण कार्य समिति अखिल भारतीय कार्यकारिणी और गठित जनपदों के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष महिला प्रमुख और युवा प्रमुख अपेक्षित रहेंगे जिन जनपदों का गठन नहीं हो सका उनके संयोजक और सह संयोजक भी अखिल भारतीय सम्मेलन में अपेक्षित रहेंगे सभी से शीघ्र रेलवे आरक्षण करने का आग्रह किया 31 जनवरी तक प्रति व्यक्ति ₹100 शुल्क प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश नौटियाल जी के पास जमा किया जाएगा उत्तराखंड प्रदेश से अखिल भारतीय सम्मेलन में 58 लोग अपेक्षित हैं सभी डायरी पेन स्नान के कपड़े और बिस्तर लेकर 20 फरवरी 2025 की रात्रि तक दांतीवाड़ा पालनपुर गुजरात पहुंचना होगा बैठक में प्रदेश मंत्री हीरा सिंह नेगी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल डोभाल उत्तरकाशी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विजय त्यागी हरिद्वार कृष्ण कान्धा तिवारी जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकला बहन जी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय हलधर किसान की जय भगवान बलराम की जय की जय करो से आसमान गूंज उठा।