*कोतवाली काशीपुर पुलिस ने किया पांच वारंटी को गिरफ्तार*
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहंनगर के आदेशानुसार वारण्टियों की धरपकड़/गिरफतारी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी , काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में माननीय न्यायालय से जारी वारण्टों के अनुपालन में दिनांक 11-12-2024 को निम्नांकित वारण्टीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार वारण्टी विवरण*
1- संजीव शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा नि0 मौ0 लाहोरियान काशीपुर अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
2- राजू पुत्र भन्नीराम नि0 टांडा उज्जैन काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0।
3- राजउजागर पुत्र रामधारी नि0 टांडा उज्जैन काशीपुर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0।
4- साजिद हुसैन पुत्र जमीर हुसैन नि0 छिद्दी हलवाई के पास कटोराताल काशीपुर अन्तर्गत धारा 138 एन0आई0 अधिनियम।
5- इशहाक उर्फ छोटू पुत्र जाकिर नि0 रेलवे कालोनी के पीछे आवास विकास काशीपुर अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 सतीश कुमार शर्मा
2- उ0नि0 गिरीश चन्द।
3- उ0नि0 कंचन पडलिया।
3- अ0उ0नि0 प्रकाश बोरा।
4- कान्स0 गिरीश मठपाल।
5- कान्स0 प्रेम कनवाल।
5- कान्स0 मनोहर।
6- कान्स0 जगत सिह।