हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद में सांसद त्रिवेंद्र रावत जी को ज्ञापन देकर जी एम फसल पर रोक लगाने की मांग की है प्रदेश अध्यक्ष कुशल पाल जी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राज सिंह वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय त्यागी सहित दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में रुड़की ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अधियानत चार माह में सभी हितधारकों शिव चर्चा करके एक राष्ट्रीय जी एम नीति बनाने को निर्देशित किया फिर भी पता नहीं सरकारी तीन माह बाद भी कोई हलचल नहीं देख रही नहीं देख रही बीटी कपास थोपा गया और सभी किस्मे विफल रही 21-8-2020 एफ।।एम एम ए आई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था कोई भी खाद्यान्न और खाद उत्पादन विदेश से आयत होता है तो निश्चित रूप से नोन जी एम सर्टिफिकेट के साथ आना आवश्यक है देश के सबसे बड़े अराजनीतिक संगठन भारतीय किसान संघ देश के 600 से अधिक जनपदों में लाखों ग्राम समितियों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के नाते आपसे आग्रह करते हैं कि देश हित समाज हित और किसान हित जैव विविधता के हित में देश वासियों के स्वास्थ्य पर्यावरण हित मैं ऐसी फसल भारत में प्रयोग ने करने दे वरना भारतीय किसान संघ संपूर्ण देश में राष्ट्रहित में किसानों को जागरूक करके जोरदार आंदोलन विज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा भी शामिल थे।