काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर 2024 के मौके पर ब्लॉक जसपुर में Alimco कंपनी भारत सरकार और SBI foundation के द्वारा समाज कल्याण विभाग /Ddrc उधम सिंह नगर के सहयोग से 110 दिव्यांग जनों को मॉडरेट ट्राई, साइकिल ,व्हीलचेयर ट्राई साइकिल बैसाखी बोकर हियरिंग मशीन स्मार्ट छड़ी आदि निशुल्क वितरित की जाएगी इस कार्यक्रम काशीपुर ब्लॉक के दिव्यांग जनों को(जिनके सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन 1 October 2024 को काशीपुर ब्लॉक में हुआ था) सूचित किया जाता है कि वह अपनी पर्ची लेकर जो Alimco कैंप में दी गई थी ।3 दिसंबर सुबह 9:00 बजे काशीपुर ब्लॉक पर बस की व्यवस्था की गई है समय से सभी लोग पहुंचे और वापस भी बस ही आपको छोड़ेगी सामान सहित।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र 902710898,8171664887