*कोतवाली काशीपुर पुलिस ने किया चार वारंटी को गिरफ्तार*
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा वारण्टियां की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 04 वांछित वारण्टी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30-11-2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
1-सत्योम पुत्र हर स्वरूप निवासी भट्टा कॉलोनी दोहरी वकील थाना काशीपुर केस नo- 473/17 धारा 379/411 ipc
2- चंद्रभान पुत्र हरगोविंद निवासी भट्टा कॉलोनी दोहरी वकील थाना काशीपुर केस नo- 473/17 धारा 379/411 ipc
3- मेहर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी महादेव नगर थाना काशीपुर फौजदारी वाद संख्या -4514/ 16 धारा 138 N. I act
4.लीलाधर जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी निवासी द्वारिका बिहार राम्पुरा काशीपुर धारा 138 N. I एक्ट
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौड़
2-वरिष्ठ उप निरी0 सतीश शर्मा
3- उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट
4- उप निरीक्षक संतोष देवरानी
5- कांस्टेबल मुकेश कुमार
6- कांस्टेबल जगदीश पपने
7- कांस्टेबल किशोर
8- कांस्टेबल दर्शन सिंह