हरे भरे फलदार वृक्ष प्रॉपर्टी डीलर की भेंट चढ़ाने की तैयारी

0
30

काशीपुर। वार्ड नंबर 3 जसपुर खुर्द में एक प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा कॉलोनी डेवलप की जा रही है। इस कॉलोनी में लगभग सात पेड़ हरे भरे आम के हैं। यह पेड़ सड़कों के बीच में और प्लेटो के बीच में आ चुके हैं।

प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा कब इनको भेंट चढ़ा दिया जाए इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।