हनुमान चालीसा एक विलक्षण साधना क्रम

0
45

हनुमान चालीसा एक विलक्षण साधना क्रम है जिसमे कई सिद्धो की शक्ति कार्य करती है, यह चालीसा अनंत शक्तियों से सम्प्यन है। भारतीय आगम तथा निगम में स्तोत्र का एक महत्वपूर्ण स्थान है। सामान्य रूप से स्तोत्र की व्याख्या कुछ इस प्रकार की जा सकती है की स्तोत्र विशेष शब्दों का समूह है जिसके माध्यम से इष्ट की अभ्यर्थना की जाती है।शिवतांडव स्तोत्र हो या सिद्ध कुंजिका, सभी अपने आप में कई कई गोपनीय प्रक्रिया तथा साधनाओं को अपने आप में समाहित किये हुए है। कई स्तोत्र, कवच, सहस्त्रनाम, खडगमाल आदि शिव या शक्ति के श्रीमुख से उच्चारित हुए है.

 

अगर सूक्ष्म रुप से अध्ययन किया जाए तो हनुमान जी के मूल शिव स्वरुप है कानन कुंडल, संकर सुवन, तुम्हारो मन्त्र, आपन तेज, गुरुदेव की नाइ, अष्ट सिद्धि आदि विविध शब्द के बारे में साधक खुद ही अध्ययन कर विविध पदों के गूढार्थ समझने की कोशिश करे तो कई प्रकार के रहस्य साधक के सामने उजागर हो सकते है।

।।।⚜️🚩⚜️