मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

0
44

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले में हृदयविदारक बस दुर्घटना हुई है, जिसमें 36 लोगों की मृत्यु की खबर है,बस में 60 यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चूला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान किया है और ए आर टी ओ प्रवर्तन को निलंबित करने का निर्देश दिया है।सूत्रों के अनुसार 40 सीटर बस में 60यात्री सवार थे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।