अनमोल फाउंडेशन बाल देखरेख संस्थान काशीपुर में मनाया गया नवरात्रि समारोह
काशीपुर। नवरात्रि समारोह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर माता दुर्गा की पूजा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दिव्यांग बच्चों ने माता दुर्गा की पूजा ,गरबा और डांडिया आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और प्रसाद वितरण किया । श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाल देखरेख संस्थान काशीपुर ने बताया कि
“नवरात्रि हमें शक्ति और संस्कृति की महत्ता की याद दिलाता है। हमें अपने जीवन में भी शक्ति और संस्कृति का पालन करना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती हरनित कौर सदस्य बाल कल्याण समिति उधम सिंह नगर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर मेघा बिष्ट,पूनम, पारुल निकिता दीपक तेजस रेखा चित्रा विशाल योगिता और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।