रूद्रपुर, 5 अक्टूबर, 2024/सू.वि.- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले.जन.(से.नि.) गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में पधार रहे हैं।
महामहिम राज्यपाल 7 अक्टूबर सोमवार को देहरादून से हेलीकाप्टर द्वारा काशीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः20 बजे काशीपुर स्थित लिटिल स्कॉलर्स स्कूल पहुंचेंगे, जहां से वे 11ः30 बजे आईआईएम काशीपुर में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात पुनः लिटिल स्कॉलर्स स्कूल हेलीपैड से 1 बजे प्रस्थान कर 1ः25 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से महामहिम कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः35 बजे तराई भवन गेस्ट हाउस जाएंगे तथा सूक्ष्म जलपान के उपरांत 3ः25 बजे जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे 3ः30 बजे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
महामहिम राज्यपाल कार्यक्रम उपरांत पंतनगर एयरपोर्ट से सांय 5ः00 बजे हेलीकॉप्टा द्वारा जनपद देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————————————