सेतु आयोग उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

0
61

सेतु आयोग उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

रूद्रपुर, 19 सितंबर, 2024 सेतु आयोग उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं बनाने साथ ही जनपद स्तर पर आ रही योजनाओं, समस्याओं व अवसरों पर जानकारी ली।

परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि जनपद में 7 ग्रोथ सेंटर बनाये गए हैं, बताया कि मूंज घास व क्विल्ट उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इनकी मांग ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बढ़ रही है, साथ ही मत्स्य पालन में भी अच्छा भविष्य है उन्होंने बताया कि जनपद में 167 हे0 में लगभग 40 हजार क्विंटल मत्स्य उत्पादन किया जा रहा है, जबकि उपभोग इससे भी अधिक है इसलिए उत्पादन लक्ष्य 500 हे. तक बढाया जा सकता है, साथ ही फिशरीज प्रोसेस युनिट लगाया जा रहा है जिससे आमदनी के साथ ही रोजगार को भी बढावा मिल सकता है ।

नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि जनपद के गीले कूड़े के निस्तारण के लिए कंप्रैस्ड बायो गैस प्लांट से बिजली उत्पादन का कार्य लिया जा रहा है इसके साथ ही सूखे कूडे के लिए प्राइवेट युनिट है। उन्होंने कहा कि कूड़े के लिए भी प्रोसैस युनिट लगायी जानी चाहिए ताकि वेस्ट टू वेल्थ की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनपद में ग्रीष्मकालीन धान की खेती के स्थान पर मक्का व गन्ने की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके साथ ही बड़े किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती में रूचि ले रहे हैं जिसके लिए सरकार योजना भी ला रही है, उन्होंने बताया कि मार्केट डेवलेपमेंट एक बडी समस्या है जिस पर योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

मा. उपाध्यक्ष ने सभी विभागों की जानकारी ली व विभागीय कार्ययोजनाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा भी की साथ ही जनपद के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु विशेष रूचि के साथ कार्य करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि जनपद में जनता के लिए क्या बड़े अवसर है और उनको सार्थक करने में आ रही चुनौतियों को समझ कर जिले की संपदा बढाने व जनपद को समग्र रूप से आगे ले जाने के लिए योजनाओं के निर्माण के लिए आंकड़े व विचार व सुझाव एकत्र करना है। उन्होंने कहा कि जनपद में क्विल्ट, मूंज घास, मत्स्य पालन, आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं, कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मत्स्य पालन बढ़ा है जिसे आगे भी 500 हे. तक बढ़ाये जाने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में कौशल विकास, युवा रोजगार आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार मिलकर सभी संभावित क्षेत्रों में उन्नति के लिए नीतियां व योजनाओं का निर्माण कर धरातल पर जनता को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही जनपद को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए तत्पर है।

बैठक में उपनिदेशक नियोजन विभाग निर्मल शाह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, सीओ आर.डी.मठपाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, बीडीओ राजेश कुमार यादव, असीत आनन्द, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

—————————————————