*दिनांक -18/09/2024*
*क्षेत्र 03 काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर*
काशीपुर। आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी एन.आर.जोशी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा ग्राम बरखेडी, खाईखेङा मे चल रहे अवैध मद्य निष्कर्षण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 05 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 180 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 12000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 5 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई l तत्पश्चात टीम द्वारा सुनील सिंह s/o भगवन्त सिंह भीमनगर के कब्जे से 60 पाउच अवैध शराब खाम (30 लीटर)बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही की गयी ।टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
टीम मे आबकारी निरीक्षक
सोनू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही
कैलाश चंद्र भट्ट ,सिपाही कृष्ण चंद्र आर्य ,सिपाही सुनीता रानी आदि मौजूद रहे ।