हरेला पर्व के अवसर पर उद्यान विभाग बाजपुर के द्वारा 3500 फलदार वृक्षों का निशुल्क वितरण
बाजपुर। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला में उद्यान विभाग बाजपुर के द्वारा 3500 फलदार वृक्षों का निशुल्क वितरण किया।
केंद्र प्रभारी कमलजीत कौर उद्यान सचल दल केंद्र बाजपुर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आम अमरूद लीची नींबू बेल कटहल आदि फलदार पौधों का वितरण मुख्य रूप से ग्रामों में अमृत सरोवर शैक्षणिक संस्थानों सरकारी विभागों एवं अर्ध सरकारी संस्थाओं ग्राम पंचायत एवं कृषकों के पौधारोपण हेतु निशुल्क वितरण किया गया है पौधों को लगाना और उनकी सुरक्षा करना यह हमारी मुख्य जिम्मेवारी है।
वितरण कार्यक्रम में उद्यान विभाग के बाली सिंह और विश्वनाथ आदि उपस्थित थे