डंपिंग साइड लिगेसी वेस्ट को निस्तारित कर क्लियर करने के निर्देश

0
51

रूद्रपुर, 05 जुलाई 2024

जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने शुक्रवार को साय ट्रेंचिंग ग्राउड से लीगेसी वेस्ट एवं निस्तारण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने हो रही वर्षा को देखते हुए 15 जुलाई तक डंपिंग साइड लिगेसी वेस्ट को निस्तारित कर क्लियर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा लीगेसी वेस्ट निस्तारण की नियमित फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाये ,जिससे डम्पिंग साईट के लिगेसी वेस्ट निस्तारण के वास्तविक स्थिति का आंकलन हो सके।
जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु सभी कार्य वैज्ञानिक तरीके से करने तथा एनजीटी के मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ट्रंचिग ग्राउण्ड में अवसेश एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त आर०डी०एफ० के निस्तारण करने व अनुबन्धित फर्म मै० दयाचरन एण्ड कम्पनी को आगामी 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से ट्रेंचिंग ग्राउंड से आर०डी०एफ० को हटाते हुए जी०पी०एस० ट्रैकिंग के साथ ही उक्त निस्तारण की रिर्पाेट नगर निगम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी व अनुबंधित फर्म के मेंनेजर आदि उपस्थित थे।