गोरखधंधा- भेष बदलकर आरटीओ ने पकड़ी टैक्स चोरी

0
90

गोरखधंधा- भेष बदलकर आरटीओ ने पकड़ी टैक्स चोरी

काशीपुर। किस प्रकार से प्राइवेट गाड़ियों को टैक्सी में चला कर कहीं ना कहीं राजस्व की हानि के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा से भी लगातार खिलवाड़ चल रहा है इस सब प्रक्रिया को नजर रखते हुए ए आरटीओ काशीपुर ने अपनी सक्रिय कार्य प्रणाली के चलते एक प्लानिंग के तहत किस प्रकार से प्राइवेट गाड़ी को टैक्सी में चलाए जाने पर कैसे पकड़ कर उसको सीज किया।

सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विमल पांडे के दिए गए आदेशानुसार और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेन्द्र चंद द्वारा सिखाए गए टेक्निक के अनुपालन में परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला द्वारा सवारी का भेष डालकर एक निजी वाहन को मुरादाबाद जाने के लिए अप्रोच किया गया। वाहन स्वामी द्वारा 1800 रुपए किराए की मांग की गई। कुछ दूर जाने पर सचल दल काशीपुर की टीम द्वारा वाहन को ट्रैप कर लिया गया और वाहन को निरुद्ध कर लिया गया। वाहन पर 25000 का जुर्माना लगाकर उसे आरटीओ चेकपोस्ट पर सीज कर लिया गया है।