रूद्रपुर 03 जुलाई 2024 – पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) विकास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले 17 अभ्यर्थियो का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
जिलाधिकारी ने साक्षात्कार लेते हुये अभ्यर्थियों से कहा कि जिस योजना हेतु ऋण लिया जाये उसे उसी योजना में व्यय करते हुये अपना रोजगार स्थापित करें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि योजनाअन्तर्गत पात्र व जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। समिति द्वारा चयनित पत्रावलियों को सम्बन्धित बैंकों में प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 13, गैर वाहन मद में 03, होम-स्टे मद में 01 कुल 17 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया था, जिसमे से कुल 17 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एआरटीओ निखिल शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उद्योग केन्द्र रेनू सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, लीड बैंक से शिखा नौटियाल, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी उपस्थित थे।
—————————–