उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत आयोजित

0
60

रुद्रपुर 26 मई 2024।

 

उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत आयोजित होगी ।

जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सचिन कुमार पाठक ने बताया कि आगामी 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ,जिन लोगों के मुकदमें उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में लंबित है वह सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सकता हो, वे लोग इसका लाभ अवश्य उठाएं इसके लिए वे लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ईमेल dlsausnagar@ gmail.com या मोबाइल नंबर

5944-250682 पर संपर्क कर अपने मुकदमे से अवगत करा सकते हैं।