काशीपुर। काशीपुर तहसील में तहसीलदार कार्यालय के पास में एक युवक जख्मी हालत में पड़ा हुआ था जिसके सिर में चोट खुली हुई है यह देखकर तहसील के नायव नजीर जाकिर अली के द्वारा 108 पर सूचना देकर एंबुलेंस बुलवाई अगर जानकारों की माने तब वह अपना नाम ओमवीर और चांदपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी बता रहा है उसको एंबुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।