एनजीटी टीम स्थलीय निरीक्षण और पेड़ो की गिनती आज फाइनल जांच की 

0
50

एनजीटी टीम स्थलीय निरीक्षण और पेड़ो की गिनती आज फाइनल जांच की

काशीपुर। एनजीटी के आदेशानुसार जो टीम गठित की गई है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं डीएफओ रामनगर के प्रतिनिधि एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा पेड़ों की गिनती एवं स्थलीय निरीक्षण ग्राम चांदपुर प्रतापपुर काशीपुर में पिछले दिनों दो बार जांच कर चुकी है और गतिमान जांच को आज फाइनल कर लिया गया है।

हरदीप शर्मा शिकायतकर्ता के द्वारा टीम को अवगत कराया गया कि एनजीटी की टीम के गठन होने के बाद आरोपियों के द्वारा कुछ ऐसे वृक्षों को नर्सरी से लाकर भी रोपा गया है जिनकी आयु और हाइट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं जांच को प्रभावित करने के लिए उनके द्वारा एक नया षड्यंत्र रचा जा रहा है जो कोठी वाला एरिया है वह इस जांच से बाहर है लेकिन फिर भी जांच टीम के द्वारा उस क्षेत्र के पेड़ों की गिनती करने में दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिन लोगों के द्वारा इस साजिश और षड्यंत्र को रचा गया है और सात बार की जांच में आरोपियों को क्लीन चिट दी गई है उनमें से कुछ अधिकारी भी प्रतिनिधि के रूप में एनजीटी की टीम में सम्मिलित है इसलिए वह अपने गले में स्वयं फंदा कैसे डालें इसलिए एनजीटी की जांच को कहीं ना कहीं लीपा पोती करने पर लगे हुए हैं।