भारतीय किसान संघ उत्तराखंड का ग्राम समिति के गठन का विचार विमर्श
हरिद्वार। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद गंगा पार गैडी खाता दुधाला दयाल वाला उर्फ टाटवाला बहाती टाटवाला सैनी टाटवाला बंजारा मेरे संगठन को मजबूत करने के लिए मास्टर चेतराम नायक जी के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सरदार संतोख सिंह श्रीमान हरपाल सिंह श्रीमान ईश्वर चंद्र मोनू कुमार जसदीप सिंह आदि के साथ ग्राम समिति के गठन का विचार विमर्श किया गया और बाद में समिति का गठन किया गया विकासखंड के लिए मास्टर चेतराम नायक जी और श्रीमान सरदार रतन सिंह जी का नाम सुनिश्चित किया गया वही ग्राम समिति के अध्यक्ष के लिए श्रीमान ताराचंद और ग्राम समिति के मंत्री के लिए श्रीमान मोहन सिंह और ग्राम समिति के सदस्यों में श्रीमान रामकरण श्रीमान चरण सिंह श्रीमान जगदीश सिंह श्रीमान श्याम सिंह और श्रीमान पदम सिंह का नाम सभी के सहयोग से सभी से विचार विमर्श के बाद सभी नाम सुनिश्चित किए गए साथ ही किसानों ने कहा की जो खेतों में किसान गन्ने की पत्ती जलता है शासन प्रशासन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहा है जबकि गन्ने की पत्ती और धान की पुराली से मात्र 4% प्रदूषण हो रहा है जबकि फैक्ट्रियां इंडस्ट्रीज भट्टों से 96% वायुमंडल में प्रदूषण हो रहा है 96% की किसी को चिंता नहीं लेकिन चार प्रतिशत प्रदूषण करने वाले किसानों को मुकदमा दर्ज कर कर के जेल में डाला जाता है भारतीय किसान संघ के खिलाफ आवाज उठाएगी आंदोलन खड़ा करेगा पहले जेल में 96% फैलाने वाले को डाला जाए फिर किसानों की बात करो उधर भारतीय किसान संघ किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य देने कृषि यंत्र पर जीएसटी समाप्त करने हाइब्रिड बीज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और हर परिवार में देसी गाय का पालन करके जैविक खेती को बढ़ावा देने का किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए इस मौके पर लालढांग गैडीखाता कांगड़ी सहित गंगा पार के सभी गांव में सक्रिय ग्राम समिति के गठन का संकल्प लिया गया।