100% मतदान राष्ट्रहित में मतदान भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा बड़े भाई साहब कृष्ण पाल राणा चौधरी नरेंद्र राणा संजीव राणा अशोक कुमार धर्मेंद्र राणा अपने पैतृक गांव खेड़ा इस्लामपुर उर्फ खेड़ा हटाना जो बागपत लोकसभा उत्तर प्रदेश में आता है मतदान के बाद आज 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार भाजपा राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर राष्ट्रीय लोकदल के खाते में सीट जाने के कारण डॉक्टर राजकुमार सांगवान जी को हैंड पंप उर्फ नल का बटन दबाकर जो ईवीएम में पांचवें नंबर पर है राष्ट्रीय हित में मतदान किया बाकी ग्रामीणों से भी राष्ट्रीय मतदान की अपील की गई अबकी बार 411 पर के नारे के साथ जय श्री राम हो गया काम मतदान के राष्ट्रीय पर्व वोट डालकर महसूस किया गर्व भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय समाज शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी।