श्री हनुमान जन्मोत्सव में जय मां भारती संस्था द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और भक्तिमय भजनों का आयोजन

0
59

श्री हनुमान जन्मोत्सव में जय मां भारती संस्था द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और भक्तिमय भजनों का आयोजन

काशीपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव में जय मां भारती संस्था के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व माता के भक्तिमय भजनों का आयोजन जय मां भारती संस्था की कोषाध्यक्ष मिन्ता रानी के निवास स्थान पर दिनांक 24/04/2024 को सुबह 10:00 बजे संपन्न किया गया ।जिसमें संस्था की सचिव जशोदा रानी संस्था की अध्यक्ष, व। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर एक दूसरे को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी । और बड़ी ही धूमधाम से यह उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर जय मां भारती संस्था की अध्यक्ष श्रीमती हिरदेश देवी, वंदना मिश्रा ,ममता, भावना,रेखा, साबित्री, पूजा, शिप्रा, मिथिलेश त्रिपाठी, प्रिया त्रिपाठी, गीता प्रजापति, मिंता रानी, हेमलता, परी, हर्षित, प्रिया, मंजुपाल आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।