दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को LG ने तिहाड़ जेल की रिपोर्ट को सामने रख आम आदमी पार्टी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर ही डायबिटीज स्पेशलिस्ट की उपलब्धता और AIIMS से चिट्ठी लिखकर मांगने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली 1 तारीख से अरविंद केजरीवाल जी तिहाड़ जेल में हैं. 21 मार्च से 31 मार्च तक वो ED की कस्टडी में थे. आज 21 अप्रैल है.फिलहाल दो बहस चल रही है एक अरविंद केजरीवाल का पक्ष है कि मुझे 20/22 सालों से डायबिटीज है। 12 साल से इंसुलिन ले रहा हूं. मुझे इंसुलिन की जरूरत है, लेकिन दिया नहीं जा रहा अगर आप डॉक्टर या स्पेशलिस्ट नहीं दे सकते तो मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहता हूं।