एनजीटी शिकायतकर्ता को धमकी
चांदपुर में 1100 हरे भरे फलदार वृक्ष काटकर 150 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी की NGT ने जांच की शिकायतकर्ता को धमकी
काशीपुर उधम सिंह नगर 16 अप्रैल 2024 काशीपुर के निकट ग्राम चांदपुर में 1100 हरे भरे फलदार वृक्ष काटकर 150 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी की हरदीप शर्मा की शिकायत एनजीटी को की गई थी। एनजीटी में वाद पंजीकृत होने पर एक समिति बनाई गई। आज एनजीटी की टीम दिल्ली से मौका मुआयना जांच के लिए पहुंची है। रूना उराेव वैज्ञानिक,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा पूरे मामले पर जानकारी दी गई। बाकी पर कांटे गई। मौके पर उनके द्वारा पेड़ों के काटे जाने की पड़ताल की गई और शिकायतकर्ता से बातचीत कर संबंधित दस्तावेज लिए गए।

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: document;hw-remosaic: false;touch: (0.61067706, 0.43020463);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;
उक्त प्रकरण से बौखलाए भू माफिया ने शिकायतकर्ता को घमकी दी। हरदीप शर्मा के द्वारा इंस्पेक्टर आईटीआई को एक लेटर भेजा गया जो आज पुलिस अधीक्षक काशीपुर के कार्यालय में रिसीव करवाया है।