काशीपुर। बाल गृह काशीपुर चामुंडा विहार कॉलोनी काशीपुर में रामनवमी के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष भोज कराया गया। बाल गृह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनाक्षी चौहान ने सभी दिव्यांग बच्चों को रामनवमी के बारे में बताया। रतना अग्रवाल ने सभी दिव्यांग बच्चों की भोजन की व्यवस्था की ओर श्रीमती सुरभि बौराई सब इंस्पेक्टर ने बच्चो को मिष्ठान वितरण किया।इस मौके पर ,नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर श्री सतीश कुमार चौहान,मेघा, आकांक्षा,अनीता जसप्रीत भारती शर्मा कंचन,और बाल गृह में रह रहे दिव्यांग बच्चे उनके माता पिता उपस्थित रहे।