फैजाबाद अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने लोकसभा चुनाव के बीच एक विवादित बयान दिया है, लल्लू सिंह ने संविधान को बदलने को लेकर बयान देते हुए कहा कि नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा.
लल्लू सिंह के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए लेकिन संविधान संशोधन या संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए, नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा.
कांग्रेस ने किया हमला
बीजेपी उम्मीदवार के बयान पर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने हमला करते हुए कहा कि आज अंबेडकर जयंती है. परसों मोदी जी ने कहा था कि स्वयं अंबेडकर जी भी आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते. अब अयोध्या से भाजपा के वर्तमान सांसद लल्लू सिंह खुलेआम कह रहे हैं संविधान बदलना है इसलिए 400 सीटें जीतनी होंगी. पवन खेड़ा ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी इन्हें दिल से माफ कर पाएंगे?