लगभग 200 कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी

0
54

रूद्रपुर 06 अप्रैल 2024 स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयो को मतदाता अभियान के अन्तर्गत जागरूक करने एवं मतदान शपथ दिलाये जाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आई0आई0ई0, सिडकुल पन्तनगर में स्थापित औद्योगिक इकाई मैसर्स नैसले इण्डिया लि0,सिडकुल पन्तनगर में इकाई के लगभग 200 कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा अपील के माध्यम से 19 अप्रेल को मतदान दिवस के दिन अवश्य वोट डालने हेतु अनुरोध किया गया।

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार ,दीपक कुमार,सहायक श्रमायुक्त,इकाई के फैक्ट्री प्रबंधक दिनेश शर्मा, कारपोरेट अफेयर मैनेजर गर्ग, एच0आर0 हैड सौरभ, इन्जीनियर नितिन एव अन्यं उपस्थित रहे।