नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा खिलाड़ियों को खेल अनुशासन बनाए रखना एवं खिलाड़ियों के खेल के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित

0
37

रूद्रपुर, 06 अप्रैल 2024- खेल निदेशालय निर्देशों के अनुपालन में 6 अप्रैल शनिवार को स्वीप मतदाता जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय ऊधम सिंह नगर द्वारा फुटबॉल ओपन बालक प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में प्रातः 8 बजे से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा किया गया।

नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा खिलाड़ियों को खेल अनुशासन बनाए रखना एवं खिलाड़ियों के खेल के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु एवं अपने आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।प्रतियोगिता का संचालन कॉन्ट्रैक्ट खेलो इंडिया प्रशिक्षक सतनाम बाला और सहायक प्रशिक्षक हरीश द्वारा किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी अधिकारी जानकी कार्की द्वारा मुख्य अतिथि और समस्त खिलाड़ी वह खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक प्रशिक्षक सुरेश बिष्ट मोहित, सहायक प्रशिक्षक रघुवीर सिंह एवं जिला खेल कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित ।