रूद्रपुर स्थित बस अड्डे पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
29

रूद्रपुर 05 अपै्रल

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार (नोडल अधिकारी स्वीप) के निर्देशन में शहरी मतदाता तथा आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रूद्रपुर स्थित बस अड्डे पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप टीम द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई तथा सिगनेचर कैम्पेन भी चलाया गया। सहायक महाप्रबंधक के0एस0 राणा द्वारा सभी से 19 अपै्रल को मतदान करने की अपील करी गई। तथा आम जनता को भी मत के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।

 

उक्त कार्यक्रम में सहायक नोडल स्वीप अमन अनिरूद्ध, व्यौमा जैन, स्वीप टीम के अन्य सदस्य पिकेंश रावत, पारस आदि व सजीआईएस विशेषज्ञ उपस्थित रहे।