हरिद्वार। आज रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा, पुलिस प्रेक्षक चंदन चैधरी तथा व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने निर्वाचन कार्यों से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षकों ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन की तैयारियों की सराहना की। आयोग ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिये नोडल अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया ।
सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि शान्ति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन का भी आग्रह किया। किसी भी गलती को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा।
पुलिस प्रेक्षक चंदन चैधरी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों का एरिया डॉमिनेशन करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तौर से समयदृसमय पर फ्लैगमार्च किया जाए। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस विंग और अधिक प्रोएक्टिव होकर कार्य करना सुनिश्चित करें। गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा भी वीडियोग्राफी की जाए और किसी के भी के विरुद्ध कार्यवाही करते समय अपने पास पुख्ता सबूत रखे जाए।
पुलिस प्रेक्षक चंदन चैधरी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए फ्लैगमार्च किया जाए। उन्होंने इंटेलिजेंस विंग को अधिक प्रोएक्टिव बनाने की सलाह दी। गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा वीडियोग्राफी की जाए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते समय अपने पास पुख्ता सबूत रखे जाए।
व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने निर्देशित करते हुए कहा कि एफएसटी, एसएसटी टीमें समयबद्धता से कार्य करें तथा विभिन्न प्रकार के राजनेतिक आयोजनों की वीडियोग्राफी इस प्रकार करें कि कोई भी वस्तु रिकॉर्ड होने से न छूट जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्याशियों तथा पार्टियों के खर्चे खाते में दर्ज करते समय हमारे पास प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन सुरक्षित होना चाहिए।