भारतीय किसान संघ ने घनश्याम सिंह को विकासखंड बागेश्वर अध्यक्ष घोषित किया
बागेश्वर। भारतीय किसान संघ बागेश्वर विकासखंड के लिए घनश्याम सिंह ग्राम प्रधान मेरीगाढ को विकासखंड का संयोजक घोषित किया गया संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने संघ के जिला प्रचारक भरत और मा चेतराम नायक की उपस्थिति में घनश्याम सिंह को विकासखंड बागेश्वर अध्यक्ष घोषित किया गया ग्राम तरमोली में सैम देवता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया बागेश्वर विकासखंड में अब तक दो ग्राम समिति का गठन हो चुका है इसमें नंबर एक तरमोली और दूसरा कटपुडिया छीना इन दोनों गांव में ग्राम समितियां का गठन हो गया जबकि कभडा अंशों एरिया गाड मेरी गाड काफलीगैर सहित आधा से अधिक गांव में जल संपर्क हो गया वहां भी शीघ्र ग्राम समिति का गठन हो जाएगा इस अवसर पर भवन चंद्र मास्टर भूपेंद्र सिंह बंशीधर जोशी अमर सिंह प्रधान हरीश कुमार जी ललित कुमार जी भगवान सिंह जी देवेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 100% मतदान राष्ट्रहित में करेंगे जल ही जीवन है जल की सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा भगवान बलराम और भारत माता को साक्षी मानकर हम सब किसान संकल्प लेते हैं कि हम अपने-अपने जल स्रोतों को स्वच्छ रखते हुए उनका संरक्षण और संवर्धन करेंगे कृषि एवं जीवन के लिए शुद्ध जल की अनिवार्य आवश्यकता है इसलिए जल संरक्षण का रचनात्मक कार्य हम आजन्म करेंगे और इस वृत का हम दृढ़ता से पालन करेंगे।