प्रथम दिवस 20 मार्च को 04 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से लिये

0
27

रूद्रपुर 20 मार्च, 2024 (सू.वि.) नामांकन के प्रथम दिवस 20 मार्च को 04 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से लिये गये। जिसमे अखिलेश पुत्र धरमवीर सिंह निर्दलीय, अमर सिंह सैनी पुत्र बीर सिंह निवासी भदईपुरा पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव, शंकर सिंह रावत पुत्र भगवान सिंह मोटाहल्दू निर्दलीय व हरीश कुमार पुत्र तहर सिंह निवासी जनपद रोड रूद्रपुर निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।

—————————————-