Uncategorized निर्वाचन आयोग के निर्वाचन घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी By Editor - March 17, 2024 0 46 Share on Facebook Tweet on Twitter रुद्रपुर। निर्वाचन आयोग के निर्वाचन घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है जनपद के 9 विधानसभाओं में राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाने कार्य जोरों पर है अभी तक लगभग 3000 से अधिक प्रचार सामग्री हटा दी गई है ।