हरिद्वार। भारतीय किसान से उत्तराखंड हरिद्वार जनपद हरिद्वार के सदर तहसील बहादराबाद विकासखंड के गांव दुधाला दयाल वाला उर्फ टाटवाला बंजारा टाटवाला सैनी और टाटवाला बहाती मे भारतीय किसान संघ की सदस्यता अभियान जारी इसमें स्थापना दिवस पखवाड़ा के साथ-साथ भारतीय किसान संघ ने मास्टर चेतराम जी के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने श्रीमान कश्मीर सिंह श्रीमान जगदीश सिंह श्रीमान सरदार भीम सिंह श्रीमान बुध राम सिंह श्रीमान जयपाल सिंह श्रीमान बाबूराम सैनी को भारतीय किसान संघ का सदस्य बनाया गया इस मौके पर स्थापना दिवस पखवाड़ा भगवान बलराम कृषकों के देवता भगवान श्री बलराम जी के चित्रों पर और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्रों पर माला और पुष्पांजलि करके मुझे विधानसभा और बड़े धूमधाम के साथ मनाया सभी ने अपने परिवार में देसी गाय का पालन करके जैविक खेती का संकल्प लिया संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने भारत के प्रथम सीडीएस श्रीमान विपिन रावत जी की जयंती पर उनको शत-शत नमन किया उनके आदर्शों पर चलकर भारत की सेना में नवयुवकों की अधिक से अधिक भर्ती में शामिल होने का नवयुवकों से सेना में भर्ती होने का संकल्प लिया जय जवान जय किसान लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे को देश की सेवा का संकल्प बताया चाहे खेत में किसान हो और चाहे सीमा पर जवान हो यह 100% सेवा करते हैं मौके पर रघुनाथ सिंह महिपाल सिंह अंकित कुमार अजय कुमार सुनील कुमार गौरव सिंह अमित कुमार सोनू कुमार रोहित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।