काशीपुर। चौकी कटोराताल कोतवाली काशीपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदया काशीपुर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के निर्देश पर दिनांक 16/3/24 चौकी कटोराताल कोतवाली काशीपुर द्वारा की गई कार्यवाही गुरुद्वारा रोड महादेव कॉलोनी के निकट क्षेत्र काशीपुर से अभियुक्त सचिन देव सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी खाई खेड़ा थाना आईटीआई उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को एक प्लास्टिक की जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब धारा 60 आबकारी अधिनियम गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
1. Si विपुल जोशी प्रभारी चौकी कटोराताल 2. का0 777 प्रेम सिंह कनवाल 3. का0 960 गिरीश मठपाल 4. Hg विजयपाल।