उद्यमिता विकास योजना के तहत जनपद में 138 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया

0
28

रुद्रपुर 14 मार्च

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन के अंतर्गत उद्यमिता विकास योजना के तहत जनपद में 138 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें से 100 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनेगी। योजना के अंतर्गत एनआरएलएम व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला को गाय, भैंस, बकरी , सूकर पालन एवं ब्रायलर ,लेयर कुटकुट पालन हेतु बैंकों के माध्यम से 90% ब्याज छूट पर ऋण दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा जनपद उधम सिंह नगर में 138 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है ।जिसमें से 100 से अधिक एनआरएलएम व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को पशुपालन व कुटकुट पालन हेतु 90% ऋण पर लाभान्वित किया जाएगा ।इससे पशुपालन से जुड़ी महिलाएं दुग्ध उत्पादन, अंडा उत्पादन एवं मांस उत्पादन कर आर्थिक रूप से स्वालंबी बनेगी । मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि भविष्य में लाभार्थियों को हाउस आफ हिमालय से जोड़कर उनके उत्पादो के विपणन मैं भी सहायता की जाये।