“एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल / ट्राली का लोकार्पण : रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने एवं स्थानीय / स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुनकर / कलाकार, शिल्पकार, स्वयं सहायता समूह, सीमान्त / कमजोर वर्ग हेतु अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की है, इसी योजना के अर्न्तगत मंडल के 20 स्टेशनों पर 21 “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल / ट्राली का संचालन किया जा रहा है। जिनके लोकार्पण के लिए मंडल की छः रेलवे स्टेशनों यथा काशीपुर, कन्नौज, कासगंज, इज्जतनगर, पीलीभीत एंव काठगोदाम पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज के बुनकर /कलाकार, शिल्पकार, स्वयं सहायता समूह, सीमान्त / कमजोर वर्ग द्वारा संचालित ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल / ट्राली का लोकार्पण होगा।