देश चुनावी माहौल में रंगता नजर आ रहा है. राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी रैलियों की शुरुआत की जा चुकी है

0
40

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कल रविवार को पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि अगर मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. उनके हमले को ही मोदी ने हथियार बनाते हुए अपने चुनावी अभियान में शामिल कर लिया. यह सब कुछ वैसा ही है जैसा 5 साल पहले ‘मैं भी चौकीदार’ का अभियान चलाया गया था।

 

देश चुनावी माहौल में रंगता नजर आ रहा है. राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी रैलियों की शुरुआत की जा चुकी है. राजनीतिक हमलों का दौर भी शुरू हो चुका है. पटना में लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा था, “नरेंद्र मोदी के पास परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह बस राम मंदिर पर डींगें ही हांकते रहते हैं. वह तो एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा के अनुसार, एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवाया जाना चाहिए. लेकिन उन्होंने अपनी मां के निधन पर ऐसा नहीं किया.”

लालू की ओर से हमला किए जाने के एक दिन बाद पीएम मोदी आज सोमवार को जब तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने विपक्ष की ओर से उनके परिवार को लेकर किए गए हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता लगातार बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने इस चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।.”