प्राथमिक स्वास्थ्य के नारायण नगर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान चलाया
काशीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य के नारायण नगर के द्वारा काशीपुर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 24 सुपरवाइजर है वह सभी सुपरवाइजर अपने टीमों में जाकर अपने टीम मेंबरों द्वारा हाउस टू हाउस पल्स पोलियो प्रोगाम को संचालित कर रहे हैं पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च 2024 से शुरू हुआ है और 9 मार्च 2024 तक रहेगा जिसमें काशीपुर की ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज पूजा रानी द्वारा महुआ खेड़ा गंज हकीमगंज शक्ति चौराहा विजयनगर मैं ड्यूटी की जा रही है की जा रही है अतः सम्मानित जनता से अनुग्रह है कि अपने जीरो से 5 साल तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक अवश्य पिलाएं और भारत को पोलियो मुक्त देश बनाएं।