ड्रॉ0 हितेश शर्मा की कोई जांच विचाराधीन नहीं – अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

0
598

ड्रॉ0 हितेश शर्मा की कोई जांच विचाराधीन नहीं – अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग

जसपुर। राजकीय चिकित्सालय सीएमएस ड्रॉ0 हितेश शर्मा को नगर अध्यक्ष भाजपा के एक शिकायती पत्र के आधार पर राजकीय चिकित्सालय अल्मोड़ा में अटैचमेंट कर दिया गया। जब इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर हितेश शर्मा की कोई भी जांच विचाराधीन नहीं है उच्च स्तर से किए गए आदेशों के क्रम में उनको अल्मोड़ा अटैचमेंट किया गया है।

अपर सचिव के द्वारा जिस भाषा शैली का प्रयोग किया गया उससे कहीं ना कहीं इस बात का सीधा-अंदाजा लगाया जा सकता है कि शीर्ष पदों पर बैठे जनता के प्रतिनिधि कहलाने वाले स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के द्वारा डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत के प्रति आखिर हमदर्दी की वजह क्या है। भाजपाईयों के द्वारा अस्पताल में जोर जबरदस्ती और धमकाते हुए डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत को सीएमएस का चार्ज क्यों दिलाने का प्रयास किया जा रहा था भाजपाईयों द्वारा इस प्रकार से सरकारी अस्पताल में बवाल करना या न्याय उचित है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए ऐसे बावलिया के प्रति एफआईआर दर्ज करने का कार्य किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके।

राजकीय चिकित्सालय अल्मोड़ा के डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत मूल निवासी जसपुर को राजकीय चिकित्सालय जसपुर अटैचमेंट करके आखिर क्यों थोपा जा रहा है वजह क्या है कोई भी शासन प्रशासन का व्यक्ति बताने को तैयार नहीं है आखिर लोकतंत्र कुचलना का प्रयास किया जा रहा है।