कुष्ठ आश्रम रम्पुरा रुद्रपुर के कार्यक्रम सविता प्रकोष्ठ पखवाड़ा में समय परिवर्तन की सूचना
सक्षम जिला ऊधम सिंह नगर के सभी प्रांत /जिला एवं नगर के दायित्व धारियों को सूचित करना है कि कुष्ठ आश्रम रम्पुरा,रुद्रपुर के पदाधिकारियों ने सामूहिक भोज के बजाय के खाद्य सामग्री वितरण करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है ।
अतः आश्रम में, खाद्य वितरण , विचार गोष्ठी, संगठन विस्तार आदि कार्यक्रम सायं 3 से 4 बजे के बीच संपन्न होंगे।
अतः आप सभी से सादर निवेदन है कि 11 फरवरी 2024 को सायं 3 बजे कुष्ठ आश्रम रुद्रपुर रम्पुरा में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।