रुद्रपुर, 14 जनवरी 2024
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि दिनांक 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के अंतर्गत यह कार्यक्रम विकासखंड बाजपुर में पूर्वाह्न 10 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को लाभान्वित करने के साथ साथ विभागीय योजनाओं की जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर बहुउद्देशीय शिविर का लाभ उठाएं।