राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के महासचिव मनोज कुमार डोबरियाल एवं राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मुकेश खंतवाल जी के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर एक औपचारिक मुलाकात
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के महासचिव मनोज कुमार डोबरियाल एवं राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मुकेश खंतवाल जी के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर एक औपचारिक मुलाकात हुई। साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। उत्तराखंड प्रदेश में बीते 23 वर्षों में राजनैतिक राष्ट्रीय दलों द्वारा की गयी मनमानी से उत्तराखंड राज्य की जो दुर्दशा हुई , उससे दिल्ली व अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों में काफी रोष है, उसे रिवर्स करने की आवश्यकता है। साथ ही दिल्ली प्रदेश में प्रवासी उत्तराखंड की जनता के हितों की रक्षा एवं उत्तराखंड राज्य के अन्दर भी उनका अस्तित्व कायम रखने के लिए मजबूत संगठन बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। डोबरियाल जी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल जी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पंत जी के स्पष्ट दिशा निर्देश के तहत यह राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी अपने पथ पर अग्रसर है। मूलनिवास एवं सशक्त भू-कानून के बिना हमारे सारे प्रयास व्यर्थ हैं।अतः हम ऐसे सभी संगठन के साथ हैं जो मूल निवास एवं भू-कानून की मांग के लिए संघर्षरत हैं। आगे उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में सभी मुद्दों पर शिव प्रसाद सेमवाल जी अपने सहयोगियों के साथ किस तरह जी-जान से संघर्ष कर रहे हैं।